राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत, बच्चों एवं महिलाओं को कुपोषण मुक्त करने का चलेगा अभियान
उत्तर प्रदेश के पुष्टाहार विभाग की निदेशक ने सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र जारी कर दिए आवश्यक दिशा- निर्देश
लखनऊ, संवाददाता।
देश और उत्तर प्रदेश में 1 से 30 सितम्बर तक सातवां राष्ट्रीय पोषण अभियान चलेगा। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक सरनजीत कौर ब्रोका ने सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए हैं।
इस वर्ष पोषण माह की थीम एनीमिया (टेस्ट, ट्रीट एंड टॉक), वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी और बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी निर्धारित की गई है।
प्रधानमंत्री के विजन “सुपोषण भारत” पर आधारित
पोषण अभियान बच्चों एवं महिलाओं में व्याप्त कुपोषण को दूर करने के लिए विभिन्न विभागों के कन्वर्जेन्स से सम्बन्धित एक मिशन है जो प्रधानमंत्री के विजन “सुपोषण भारत” पर आधारित है।
पोषण अभियान के तहत छह साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती, धात्री और किशोरियों के पोषण स्तर में सुधार लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
राष्ट्रीय पोषण माह का फोकस पोषण से सम्बन्धित सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन, सामुदायिक सहभागिता पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए पोषण माह में पोषण आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणों गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था में पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता लाने के लिए समुदाय में प्रचार- प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाएँगी।
खून की जाँच कर उसकी शीघ्र पहचान एवं उपचार जरूरी
Related Posts