“Navras Katha Collage” को लेकर जागरूक कर रहे प्रवीण हिंगोनिया,नौ किरदार निभाकर बनाया रिकॉर्ड,बोले-आसान नहीं था पहली ही फ़िल्म में ऐसी चुनौती स्वीकार करना
प्रवीण हिंगोनिया अपनी फ़िल्म 'नवरस कथा कोलाज' के प्रोमोशन लिए कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा से होते हुए लखनऊ पहुंचे थे
लखनऊ,संवाददाता।
निर्माता निर्देशक और अभिनेता प्रवीण हिंगोनिया इसी साल 18 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही अपनी सामाजिक फिल्म “Navras Katha Collage” के कॉन्सेप्ट को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। फिल्म प्रमोशन लिए कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा से होते हुए प्रवीण अपनी टीम के साथ शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे।
पहली ही फ़िल्म में ऐसी चुनौती स्वीकार करना आसान नहीं था
प्रवीण हिंगोनिया का नाम बॉलीवुड के उन अनूठे ऐक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्होंने एक ही फ़िल्म में ढेर सारे किरदार निभाए हैं। अपकमिंग फ़िल्म “नवरस कथा कोलाज” में उन्होने एक दो नहीं बल्कि नौ चैलेंज भरे किरदार निभाकर एक रिकॉर्ड बना दिया है। प्रवीण का मानना है कि पहली ही फ़िल्म में ऐसी चुनौती स्वीकार करना आसान नहीं था। बेशक कमल हासन और संजीव कुमार ने भी 9-10 किरदार निभाए हैं मगर डेब्यू फिल्म में ऐसा कारनामा किसी ने नहीं किया।
प्रवीण हिंगोनिया ने बोस्टन में भी अवार्ड जीता है और इन दिनों वह कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पर निकले हैं। यह एक ऐसी अद्भुत यात्रा है जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहले कभी नहीं की गई।
Related Posts