स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में NDMC को देश में मिली संतावीं रैक

NDMC को 5 स्टार कचरा मुक्त और वाटर प्लस शाहर से सम्मानित किया गया

0 92

नई दिल्ली

NDMC को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत अखिल भारतीय श्रेणी में 7वीं रैंक स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित किया गया है। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित एक समारोह में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को  इसके साथ-साथ 5 स्टार कचरा मुक्त शहर रैंकिंग और वाटर प्लस प्रमाणित शहर के रूप में भी सम्मानित किया गया। गुरूवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत सरकार के आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और देश भर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आये हुए विभिन्न शहरी विकास मंत्रियों, महापौरों, मिशन निदेशकों, नगर आयुक्तों और शहर के अधिकारियों सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी समारोह में भाग लिया।

इस दौरान NDMC अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि स्वच्छता पुरस्कार और रैंकिंग प्राप्त करने का श्रेय पूरी एनडीएमसी टीम की कड़ी मेहनत को जाता है। पूरी टीम एनडीएमसी को बधाई देते हुए,  उन्होंने यह भी कहा कि हम पिछले साल से दो रैंक आगे बढ़कर 9वें से 7वें नंबर पर आ गए हैं। हमें  यह पुरस्कार “स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कचरा मुक्त भारत के दृष्टिकोण” के अनुरूप है। स्वच्छ सर्वेक्षण के 8वें संस्करण की थीम ‘कचरा मुक्त शहरों के लिए अपशिष्ट से धन’ पर आधारित थी। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की ओर से पुरस्कार को अध्यक्ष  अमित यादव, सचिव कृष्ण मोहन उप्पू, चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य  डॉ. दीपक मित्तल, नोडल अधिकारी और सीएमओ – डॉ. शकुंतला श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता (सिविल), संजय अरोड़ा और कार्यकारी अभियंता (स्वच्छता), सीएल मीणा ने प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.