नीतीश कुमार को बड़ा झटका, लखनऊ के बड़े मुस्लिम नेता ने JDU से दिया इस्तीफा, बोले- मुसलमानों के साथ विश्वासघात किया

बिहार में मुस्लिम समाज ने नीतीश कुमार पर विश्वास जताया था

100

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ (मुकेश कुमार)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वक़्फ़ संशोधन विधेयक का समर्थन करने से नाराज़ आसिफ रिजवी ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

नीतीश कुमार ने मुसलमानों के साथ विश्वासघात किया
अपने इस्तीफे के सवाल पर आसिफ ने बताया कि बिहार में मुस्लिम समाज ने नीतीश कुमार पर विश्वास जताया था, पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक का समर्थन कर उन्होंने मुसलमानों के साथ विश्वासघात किया है।

मेरा समाज मुझसे सवाल कर रहा है..!
आसिफ का कहना है कि मेरा समाज मुझसे सवाल कर रहा है कि JDU ने ये विश्वासघात क्यों किया? इन परिस्थितियों को देखते हुए मैंने नीतीश कुमार की पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

आपसे सदैव के लिए नाता तोड़ रहा हूँ…
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भेजे गए अपने इस्तीफा में आसिफ ने यह कहा कि आपसे सदैव के लिए नाता तोड़ रहा हूँ। अपने पद और पार्टी की सदस्यता दोनों से त्यागपत्र देता हूँ। वक़्फ़ संशोधन विधेयक का समर्थन करने को लेकर लगातार JDU से नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है।

Comments are closed.