EVM से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से ही हो लोकसभा चुनाव, चौधरी सुनील सिंह का सरकार पर भी हमला

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार पर भी बोला जमकर हमला, केंद्र सरकार किसानों के साथ नहीं कर रही न्याय

0 149

लखनऊ
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने EVM पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से लोकसभा चुनाव कराने की अपील की है। लखनऊ पहुंची चुनाव आयोग की टीम से उन्होंने वार्ता के दौरान ये बातें कही। फिलहाल आयोग की टीम तीन दिवासीय दौरे पर है।
चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि चुनाव बैलेट पेपर से ही होने चाहिए, भले ही मतगणना में दो दिन ज्यादा लग जाएंगे। इससे क्या फर्क पड़ेगा। क्या दो दिन में देश का विकास रुक जाएगा? उन्होंने कहा कि दो दिन बाद अगर कोई सांसद बन जाएगा और सरकार का गठन हो जाएगा तो इससे देश को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि चुनाव में धांधली रोकी जा सकेगी।
इसके साथ ही लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार पर भी जमकर हमला बोला। कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ न्याय नहीं कर रही है। सरकार किसानों को MSP की गारंटी दे तो यह गारंटी हम लेते हैं। किसान हर साल केंद्र सरकार को छह दे देंगे। सरकार किसानों के नाम पर ऐसी योजनाएं लाती है, जिससे चुनाव में उसे वोट मिल सके। किसानों को छह हजार रुपए सालाना देकर सरकार उन्हें खरीदना चाहती है।
चौधरी सुनील सिंह ने बताया कि सरकार किसानों को MSP की गारंटी दे तो किसान भी इतने सक्षम हैं कि साल में जो सरकार उन्हें छह हजार देती है, वही किसान सरकार को दे देंगे। कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट केंद्र सरकार को तत्काल लागू करनी चाहिए। सरकार जो कह रही है कि MSP देने से बहुत बड़ा भार पड़ेगा तो यह बिल्कुल सही नहीं है। किसानों के लिए सरकार की नीति ठीक नही है। सरकार किसानों को दे MSP, किसान हर साल केंद्र को छह हजार रुपए दे देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.