लखनऊ: राणा सांगा पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, रामजीलाल सुमन व अखिलेश के खिलाफ नारेबाजी
महासंग्राम यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक, झड़प
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
मेवाड़ के राजा महाराणा सांगा पर सपा सांसद द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को तमाम क्षत्रिय संगठन एकजुट होकर सड़क पर उतरे। 1090 चौराहे पर क्षत्रिय संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं, महासंग्राम यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक दिया। इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया।
रामजीलाल सुमन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी
उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्यव समिति के आह्वान पर मंगलवार को 1090 चौराहे पर क्षत्रिय समाज के विभिन्न संगठनों एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी की।
महासंग्राम यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प
Related Posts
Comments are closed.