लखनऊ: राणा सांगा पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, रामजीलाल सुमन व अखिलेश के खिलाफ नारेबाजी

महासंग्राम यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक, झड़प

115

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
मेवाड़ के राजा महाराणा सांगा पर सपा सांसद द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को तमाम क्षत्रिय संगठन एकजुट होकर सड़क पर उतरे। 1090 चौराहे पर क्षत्रिय संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं, महासंग्राम यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक दिया। इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया।

रामजीलाल सुमन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी

उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्यव समिति के आह्वान पर मंगलवार को 1090 चौराहे पर क्षत्रिय समाज के विभिन्न संगठनों एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी की।

महासंग्राम यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प

इस दौरान महासंग्राम यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस ने प्रदीप सिंह बब्बू, अवनीश सिंह, भूपेन्द्र सिंह, राकेश रघुवंशी, रमेश रघुवंशी समेत तमाम लोगों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया।

दलित बनाम राजपूत बनाने का कुचक्र कर रही समाजवादी पार्टी

उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि सपा अपने सांसद रामजी लाल सुमन की महाराणा सांगा पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को दलित बनाम राजपूत बनाने का कुचक्र कर रही है। जबकि राणा सांगा एक जाति के नहीं। पूरे राष्ट्र के गौरव हैं। क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह ने कहा कि जबतक सपा सांसद रामजी लाल माफी नहीं मांगते विरोध को यह क्रम चलता रहेगा।

प्रदर्शन में ये सभी हुए थे शामिल
प्रदर्शन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर सिंह कुशवाह, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी, भारतीय क्षत्रिय समाज के प्रमुख अनिल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह भदौरिया, लालजी सिंह, मां करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह, वीरू सिंह, क्षत्रिय महासभा के राघवेंद्र सिंह राजू, राजपूताना महासभा के अध्यक्ष एके सिंह और भुवनेश्वर सिंह मौजूद रहे।

Comments are closed.