अब एलएचबी कोच के साथ चलेगी महामना एक्सप्रेस, आधुनिक तकनीक और सुरक्षा सुविधाओं के साथ होगा संचालन
ट्रेन में अतिरिक्त कोचों की संख्या भी बढ़ाई
इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ: (मुकेश कुमार)
वाराणसी से नई दिल्ली तक जाने वाली महामना एक्सप्रेस का अब आधुनिक तकनीक और सुरक्षा सुविधाओं के साथ संचालन होगा। सुविधा एवं सुरक्षित यात्रा के लिए एलएचबी कोच के साथ महामना एक्सप्रेस का संचालन शनिवार से शुरू होगा। इसके साथ ही इस ट्रेन में अतिरिक्त कोचों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। लखनऊ मण्डल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा के दिशा- निर्देशों पर यह निर्णय लिया गया है।
सप्ताह में तीन दिन चलती है महामना एक्सप्रेस
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि
नई दिल्ली और वाराणसी के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली महामना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22417/22418) को अपग्रेड कर दिया गया है। आधुनिक एल एच बी कोचों के साथ 29 मार्च से इस ट्रेन का संचालन होगा।
सभी इंटीग्रल कोचों को लिंक हॉफमैन बुश में बदला, 22 अतिरिक्त कोच भी बढ़े
इसके तहत ट्रेन के सभी इंटीग्रल कोचों को लिंक हॉफमैन बुश में बदला गया है। इसके अतिरिक्त ट्रेन में कोचों की संख्या को भी बढ़ाकर अब 22 कर दिया गया है। इसमें स्लीपर के आठ व एसी तृतीय श्रेणी के चार, प्रथम के एक, द्वितीय के दो कोच और बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा सामान्य श्रेणी में चार एवं रसोइयान में एक एवं (एसएलआरडी) सेकेंड क्लास, लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन में एक अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है। वहीं एक कोच जेनरेटर के लिए भी बनाया गया है।
पीएम मोदी ने वाराणसी से किया था शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 22 जनवरी 2016 को वाराणसी जंक्शन से महामना एक्सप्रेस का शुभारंभ किया था। यह ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच सप्ताह में तीन दिन चलती है। गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर और जौनपुर सिटी पर ठहराव लेते हुए दोनों दिशाओं में संचालित की जाती है।
एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोचों की विशेषताएँ एवं लाभ:
Related Posts