लखनऊ में बुजुर्ग किसान की पीट-पीटकर हत्या, गाली देने के विरोध पर वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की बनी चार टीम, आरोप- आरोपी की मां और बहन ने नहीं किया बचाव

0 148

Indinewsline, Lucknow: मुकेश कुमार
लखनऊ में बंथरा के हसन खेड़ा गांव में सोमवार देर शाम गाली देने से मना करने पर नशे में धुत पड़ोसी ने बुजुर्ग किसान होरीलाल रावत (56) की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने पास में पड़े बांस के डंडे से सिर पर कई वार किए। इससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। ताबड़तोड़ वार से होरीलाल जमीन पर गिर पड़ा। भीड़ जुटता देख आरोपी चंद्रशेखर उर्फ बउवा मौके से भाग निकला।

इस वारदात के बाद हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस होरीलाल को सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाई चार टीमें


सरोजनीनगर पुलिस ने पत्नी कलावती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज लिया है। साथ ही आरोपी चंद्रशेखर उर्फ बउवा को पकडऩे के लिए चार टीमें बनाई गई है। पत्नी कलावती ने बताया कि घटना के दौरान आरोपी चंद्रशेखर की मां और बहन पूजा भी मौजूद थीं। लेकिन उन्होंने बीच-बचाव तक नहीं किया।

नाती को गोद में लेकर दुलार रहा था बुजुर्ग, तभी आरोपी ने किए ताबड़तोड़ वार
पुलिस के मुताबिक हसनखेड़ा गांव निवासी बुजुर्ग किसान अपने घर से करीब 50 मीटर दूर पड़ोसी 45 वर्षीय चंद्रशेखर उर्फ बउवा के दरवाजे पर अपने दो साल की नाती मान रावत को गोद में लेकर दुलार रहे थे। शाम करीब 05.15 के आस-पास वहां शराब के नशे में पहुंचा चंद्रशेखर बेवजह होरीलाल से गाली-गलौज करने लगा। इसका विरोध करने पर चंद्रशेखर ने पास में पड़े बांस का डंडा उठा लिया और होरीलाल को मारने पीटने लगा। होरीलाल के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आस-पास लोगों की भीड़ जुटता देख भाग निकला आरोपी
वारदात के बाद पत्नी कलावती की चीख-पुकार सुनकर आस-पास लोगों की भीड़ जुटता देख आरोपी चंद्रशेखर भाग निकला। कलावती के मुताबिक घटना के दौरान आरोपी चंद्रशेखर की मां और बहन पूजा भी मौजूद थीं। लेकिन उन्होंने बीच-बचाव तक नहीं किया। सूचना पर पहुंची पुलिस खून से लतपथ होरीलाल को लेकर ने सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक किसान के परिवार में पत्नी कलावती के अलावा तीन बेटे


होरीलाल के परिवार में उसकी पत्नी कलावती के अलावा तीन बेटे संदीप, छोटू और अजीत हैं। सूचना पर एसीपी कृष्णा नगर सौम्या पांडेय भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। बंथरा थाने के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक एसआई प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पत्नी कलावती की तहरीर पर आरोपी चंद्रशेखर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाशी शुरू कर दी गई है।
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि आरोपी चंद्रशेखर को पकडऩे के लिए चार टीम बनाई गई है। उसकी तलाश के लिए दबिश चल रही है।

Leave A Reply