भीषण गर्मी से बेहाल हुई पुरानी दिल्ली, क्षेत्र में नहीं मिल रहा पीने के लिए भी पानी, जानें अब क्या करेंगे लोग

दिल्ली सरकार ने दिया था मुफ्त पानी देने का वादा

0 106

नई दिल्ली

दिल्ली का तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है। इस भीषण गर्मी में पुरानी दिल्ली में पानी का भारी संकट है। लोग पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। इस बारे में पूर्व महापौर व दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य जय प्रकाश ने कहां की जीने के लिए पानी सबसे जरूरी है, लेकिन केजरीवाल सरकार वह भी मुहैया नहीं करा पा रही। पुरानी दिल्ली के सदर बाज़ार, नबी करीम, किशनगंज, पहाड़ी धीरज, प्रतापनगर, रोशनारा रोड क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में पीने के पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों को कई दिनों से पीने का पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है जिसके कारण नागरिकों का आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार  नागरिकों को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है जिसके कारण आम नागरिक काफ़ी परेशानी से गुज़र रहे हैं।

 

जय प्रकाश ने बताया कि जल्द ही पानी की यह समस्या हल नहीं हुई तो केजरीवाल सरकार के ख़िलाफ़ इन क्षेत्रों में आंदोलन किया जाएगा। नागरिकों को मुफ़्त पानी तो दूर, पीने के पानी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है। गर्मी के दिनों में पानी का यह संकट अब दिल्ली में आम बात हो गई है और केजरीवाल सरकार अपनी इस नाकामी को छुपाने के लिए हरियाणा सरकार पर दोषारोपण करती रहती है। पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में कई दिनों से लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसके कारण नागरिक भारी समस्या से जूझ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.