ऑन ड्यूटी डॉक्टर पर फिर से हमला, परिजनों ने गार्ड को भी पीटा

ईएसआईसी अस्पताल, ओखला फेस 1 की घटना

0 74

नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे अस्पतालों में डॉक्टर सुरक्षित नहीं है। मरीज के साथ आने वाले परिजन छोटी-छोटी बात को लेकर डॉक्टरों के साथ मारपीट कर रहे हैं उन्हें घायल कर रहे हैं।

सोमवार देर रात ओखला फेस 1 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में मरीज के तीमारदारों ने ऑन ड्यूटी डॉक्टरों के साथ अस्पताल के कर्मचारियों और गार्डों से मारपीट की। उन्हें बुरा भला कहा। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बचाव के लिए डॉक्टर ने पीसीआर कॉल की और पुलिस अधिकारी आए लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने शिकायत दर्ज करने से भी इनकार कर दिया। हालांकि अस्पताल के सुरक्षा गार्डो ने डॉक्टरों को बचाने की पूरी कोशिश की इसमें उन्हें चोटें भी आई है।
बता दें कि एक दिन पहले ही बाहरी दिल्ली के डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में भी एक डॉक्टर के साथ तीमारदारों ने मारपीट की थी। लगातार बढ़ रहे ऐसे मामले को देखते हुए डॉक्टर ने मांग उठाई है कि डॉक्टर की सुरक्षा के लिए कानून जल्द से जल्द आना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.