करवा चौथ पर महिलाओं ने व्रत रख अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना

बड़ी संख्या में पतियों ने भी पत्नी के सौभाग्य के लिए करवा चौथ का व्रत रखा

0 55

नई दिल्ली

भारत में महिलाओं के सौभाग्य के बड़े पर्व पर आज करवा चौथ के पवित्र दिन देश भर में महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है। जो रात्रि को चंद्रमा के दर्शन करते हुए उनको जल समर्पित करते हुए उनकी पूजा करेंगी और उसके बाद व्रत खोलने हेतु भोजन करेंगी दिलचस्प बात यह भी है। कि यूँ तो यह पर्व महिलाओं के सौभाग्य के लिए ही जाना जाता है। किंतु, बदलते समय में विगत कई वर्षों से देश भर में बड़ी संख्याओं केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोगों ने अपनी पत्नियों की दीर्घायु, आरोग्यता एवं परिवार के मंगल हेतु पत्नी की भाँति व्रत रखा है। यह व्रत रखना पतियों की अपनी भावनाएँ हैं और कहीं न कहीं जेंडर इक्वलिटी के दर्शन को मज़बूत करती हैं ।

दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार आदि राज्यों में ऐसे अनेक लोग हैं जिन्होंने बताया कि वो 20 वर्ष से, 16 वर्ष से अथवा कई वर्षों से स्वतः करवा चौथ के व्रत को रखते आए हैं । आज तक करवा चौथ के पर्व की ख़रीदारी पर देश भर में 15 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा का कारोबार हुआ जो अब तक का करवा चौथ के पर्व पर रिकॉर्ड कारोबार है। आज से सहीं अर्थों में दिवाली के त्यौहारों के सीजन की गहमागहमी दिल्ली सहित देश भर के बाज़ारों में शुरू हो गई है । जैसी श्रृंखला में 5 नवम्बर को अहोई अष्टमी, 10 नवम्बर को धनतेरस, 12 नवंबर को दिवाली, 13 नवम्बर को गोवर्धन पूजा, 15 नवम्बर को भाई दूज, 17 नवम्बर को छठ पूजा तथा 23 नवम्बर को तुलसी विवाह के साथ दिवाली का त्यौहार सीजन समाप्त होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.