ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन चुनाव: सर्वेश पाटिल दोबारा बने अध्यक्ष, अपने प्रतिद्वंदी को दी करारी शिकस्त, महामंत्री पद पर रवींद्र का कब्जा
राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उप्र. का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव चारबाग रवींद्रालय में सम्पन्न
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उप्र. के द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव के परिणाम शनिवार रात को जारी हुए। दो दिवसीय अधिवेशन के समापन पर हुए चुनाव में एक बार फिर से सर्वेश पाटिल को अध्यक्ष चुना गया, जबकि महामंत्री रवींद्र यादव बने हैं।
द्विवार्षिक अधिवेशन में अतिथि MLC पवन सिंह रहे मौजूद
लखनऊ स्थित चारबाग के रवींद्रालय सभागार में शुक्रवार को शुरू हुए राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उप्र. के द्विवार्षिक अधिवेशन में अतिथि MLC पवन सिंह रहे। दूसरे दिन शनिवार को एसोसिएशन के चुनाव में प्रदेश भर से आए ऑप्टोमेट्रिस्ट ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव में सर्वेश पाटिल को 251 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी GM सिंह को 190 मत मिले। सर्वेश ने प्रतिद्वंदी GM सिंह को करारी शिकस्त देते हुए 61 वोट से अध्यक्ष पद दोबारा अपना परचम लहराया।
Related Posts
Comments are closed.