बहराइच में बुलडोजर के आदेश पर संजय सिंह ने योगी सरकार को घेरा, ‘मोदी-योगी खुद को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानते हैं!’

बहराइच में बुलडोजर कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप करने का अनुरोध

0 117
लखनऊ, इंडीन्यूज लाइन।
बहराइच में विजयदशमी के दिन भड़की हिंसा के बाद योगी सरकार द्वारा 23 मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई होनी है जिसके लिए सभी 23 मकानों, दुकानों को खाली करने का आदेश दिया गया हैं। बुलडोजर कार्रवाई में एक दिन से कम का समय बचा है इसके पहले घरों का खाली होना शुरू हो गया है।
एक घर या दुकान बनाने में ग़रीब को कितनी मुश्किल होती है
इस पूरे मामले पर राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि, एक घर या दुकान बनाने में ग़रीब आदमी को कितनी मुश्किल होती है इसका अंदाज़ा बीजेपी की डबल इंजन सरकार को नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोज़र पर रोक लगाई है लेकिन मोदी-योगी तो सुप्रीम कोर्ट से ऊपर हैं। उन्होंने कहा कि नफ़रत की राजनीति जनता की बर्बादी का कारण बन चुकी है। सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना चाहिये।
सभी के खिलाफ बुल्डोजर एक्शन होना तय
बहराइच में नोटिस चस्पा होने के बाद लोगों में हड़कंप मच है। शनिवार की सुबह लोगों ने खुद से ही अपना घर खाली करना शुरू कर दिया। इस नोटिस में लिखा गया है कि इसका जवाब नहीं दिया गया, तो पूरे घर को दो दिन में ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में इन सभी के खिलाफ बुल्डोजर एक्शन होना तय माना जा रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.