आउटसोर्स कर्मियों को मिले 30 लाख दुर्घटना बीमा, NHM निदेशक से मिले कर्मचारी नेताओं को मिला यह आश्वासन?

ईपीएफ, बीमा, महंगाई भत्ता समेत अन्य लाभ दिलाने की मांग

0 219

इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ।
संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उप्र. के एक प्रतिनिधि मंडल ने मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को ईपीएफ, बीमा, महंगाई भत्ता समेत अन्य लाभ दिलाने की मांग एनएचएम की एमडी के सामने रखी। एमडी ने आश्वस्त किया कि कर्मचारियों की मांगों पर लगातार विचार चल रहा है। उच्च स्तर से जल्द ही मांगों को पूरा किया जाएगा।

NHM कर्मचारी संघ व मजदूर संघ के पदाधिकारी रहें शामिल

संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उप्र. के प्रतिनिधिमंडल में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सिंह, संयुक्त एनएचएम कर्मचारी संघ उप्र. के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय, डॉ. रोहित, विजय मौर्य, पंकज द्विवेदी, ज्योतिर्मा राय, हरिओम सिंह, आशा एवं आशा संगिनी संघ की प्रभारी ऊषा, प्रदेश अध्यक्ष मीरा सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पी धनगढ़ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

ईपीएफ का लाभ सभी कर्मचारियों को दिलाने के लिए फाइल प्रक्रियाधीन

योगेश उपाध्याय ने बताया कि ईपीएफ का लाभ सभी कर्मचारियों को दिलाने के लिए फाइल प्रक्रियाधीन है। ग्रेच्युटी लागू कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएंगी। अन्यथा संघ की ओर से ग्रेच्युटी एक्ट के तहत न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा। सभी कर्मचारियों को वेतन खाते के माध्यम से चिकित्सा बीमा का लाभदिलाने के लिए प्रमुख सचिव स्तर पर फाइल लंबित है, जिसका शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.