हैदराबाद
रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का शनिवार सुबह निधन हो गया। रामोजी राव को इस महीने की 5 तारीख को बिगड़ती सेहत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया.
निधन से कुछ दिन पहले से ही राव स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. रिपोर्टों के अनुसार रामोजी राव के पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित उनके आवास पर ले जाने की तैयारी चल रही है. जहां परिवार के सदस्य, मित्र और शुभचिंतक दिवंगत आत्मा को अंतिम श्रद्धांजलि देंगे.
ईनाडु ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का हृदय संबंधी समस्याओं के कारण हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था. इलाज के दौरान ही उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली.
बता दें कि रामोजी राव मीडिया के क्षेत्र में बड़ा नाम थे. उनके नेतृत्व में एनाडू मीडिया समूह ने तेलुगु फिल्म और मीडिया जगत में अपनी खास पहचान बनाई. साल 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था