चडीगढ़,
आम आदमी पार्टी की 10 दिवसीय बदलाव यात्रा ने प्रदेश की जनता की समस्याओं को उजागर करने का काम किया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा कि इसके तहत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने 90 विधानासभाओं का दौरा किया और प्रदेश के लोगों की समस्याएं जानी व सरकार के सामने जनता के मुद्दे उठाए।
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा हरियाणा का हर वर्ग प्रदेश में सत्ता परिवर्तन चाहता है। प्रदेश का हर वर्ग सरकार की जनता विरोधी नीतियों से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि बदलाव यात्रा में लाखों लोगों से रूबरू हुए। जनता ने शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर हर विभाग में फैले भ्रष्टाचार तक खट्टर सरकार की पोल खोल कर रख दी। सरकारी अस्पतालों की हालत भी बद से बदतर है, न दवाइयां हैं, 50% से ज्यादा चिकित्सकों के पद खाली हैं। जनता प्राइवेट अस्पतालों में महंगे बिलों देकर इलाज करवाने को मजबूर है।डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि लोगों ने बताया कि हरियाणा में महंगे बिजली के बिलोंn के बावजूद भी बिजली नहीं आती है। दूसरी तरफ दिल्ली और पंजाब में जनता को फ्री और 24 घंटे बिजली मिलती है। वहीं हरियाणा की जनता को हजारों के बिल भरने के बावजूद भी बिजली की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में 24 घंटे और फ्री बिजली देने का काम करेगी।