Daryabad रेलवे स्टेशन पर अधेरे में यात्री उतरने को मजबूर
दरियाबाद
अयोध्या से 60 किलोमीटर दूर दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर अधेरे में यात्री उतरने को मजबूर है। दिल्ली , पंजाब , उतराखंड़, हरियाणा सहित कई राज्यों से यात्री आते है। स्टेशन पर तकरीबन सकेड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन में सफर करके स्टेशन पर उतरते है। जिन्हें कई दिक्कतों का समाना करना पड़ना है। दिल्ली से आए राहुल ने बताया कि जब कभी हम रात के समय में इस स्टेशन पर उतरते है। तो हमें कई असुविधा होती है। स्टेशन पर लाइट तक नहीं है और भी कई चीज़ है जो हम बता नहीं सकते है। लेकिन, ये बताते हुए दुखी है। दरियाबाद से अयोध्या रेलवे स्टेशन कुछ ही दुरी पर है और वहां पर केंद्र सरकार कई सुविधा उपलब्ध करवा रही है। लेकिन, फिर ये स्टेशन अधूरा क्यों है।
बता दें कि कुछ महीनों पहले प्रदेश के लोक निर्माण विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने करीब 100 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सबसे अहम दरियाबाद रेलवे क्रॉसिंग का पुल है। इस समय स्टेशन का कार्य प्रगाति पर है।