नई दिल्ली
PBKS vs SRH: आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब क्रिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच होगा. यह मैच मंगलवार (9 अप्रैल) को महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़ में 8 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में फैंस को फूल रोमांच देखने को मिल सकता है. क्योंकि दोनों खेमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि MI vs DC मैच से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी…
दोनों टीमों को होगी तीसरी जीत की तलाश
पंजाब क्रिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) की टीमें आईपीएल 2024 में 2-2 मुकाबले खेल चुकी है. दोनों टीमों को 2 जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मंगलवार को महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़ में खेले जाने वाले मैच में पंजाब- हैदराबाद को टूर्नामेंट की तीसरी जीत की तलाश होगी. ऐसे में यह देखना दिलस्पत होगा कि शिखर धवन और पेट कमिंस में कौन बाजी मार पाता है?
शिखर धवन vs भुवनेश्वर कुमार
पंजाब क्रिंग्स के कप्तान शिखर धवन शुरूआत में नई बॉल के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. पिछले मुकाबले में कोई खास नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, यह नहीं भूलना चाहिए उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 70 और आरसीबी के खिलाफ 45 रनों की पारी खेली थी.हैदराबाद के खिलाफ भी धवन बड़ी पारी खेल सकते हैं. लेकिन, उनके सामने स्विंग से सुल्तान भुवनेश्वर कुमार होंगे जो नई बॉल से गेंदबाजी करते हुए घवन को मुश्किल में डाल सकते हैं. पिछले मुकाबलो में काफी कसी हुई गेंदबाजी की है.
शशांक सिंह vs पैट कमिंस
शशांक सिंह को प्रीति जिंदा IPL 2024 की नीलामी में गलती से खरीद लिया था. लेकिन, उन्होंने पिछले पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद रहते हुए मैच जीताऊ पारी खेली थी. शशांक ने गुजरात के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली.
जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए. वह अभी तक 4 मैचों में से 3 बर नाबाद रहे है. वहीं हैदराबाद में भी सबकी निगाहें शशांक सिंह पर रहने वाली है,लेकिन, उन्हें दुनिया के सबसे घतरनाक गेंदबाज पैट कमिंस का सामना करना पड़ा सकता है. वह उन्हें आसानी से रन नहीं देने वाले हैं. पैट कमिंस ने 5 मैचों में 5 विकेट लेते हुए काफी कम रन खर्च किए हैंय