UP के शीतकालीन सत्र में पूरे होंगे लंबित काम
मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा, विधायकों से की सहयोग की अपील
लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान लंबित मामलों के निपटाया जाएगा। इस सत्र को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों का सहयोग मांगा है।
बैठक से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के साथ ही विधायी कार्य पूरे होंगे। यह लंबे समय से लंबित हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सभी विधायकों से अपील है कि विधानसभा की गरिमा बनाए रखे। इसमें सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष को भी साथ देना होगा। जिस गरिमापूर्ण तरीके से उत्तर प्रदेश विधानमंडल देश में वर्तमान में चर्चा में है, उस गरिमा को बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी पर है। विपक्ष के उठाए जाने वाले हर प्रश्न का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है।