फार्मासिस्ट अधिकार दिवस: औषधि आयुक्त ने नकली दवाओं को रोकने को मांगा सहयोग, बोले- मिलकर करेंगे काम
सिविल अस्पताल में रक्तदान, मरीजों को फल वितरण, धूमधाम से मना अध्यक्ष सुनील यादव का जन्मदिन
Indinewsline, Lucknow:
सभी फार्मासिस्टों की जिम्मेदारी है कि मरीजों को अच्छी दवाएं मिलें। नकली दवाओं को रोका जाए। इसका प्रयास हम सभी लोग मिलकर करेंगे। यह बात औषधि आयुक्त ब्रजेश कुमार ने फार्मेसिस्ट अधिकार दिवस पर कही। वन विभाग परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
सिविल अस्पताल में रक्तदान, मरीजों को फल वितरण, अध्यक्ष सुनील यादव का मना जन्मदिन
![]()
यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन की ओर से सिविल अस्पताल में रक्तदान, मरीजों को फल वितरण किया गया। यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के स्थापना दिवस को फार्मेसिस्ट अधिकार दिवस के रूप में प्रदेश भर में मनाया। जनता के हित में फार्मेसिस्ट अधिकारों के सशक्तिकरण पर भी चर्चा हुई। फेडरेशन की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष सुनील यादव का जन्मदिन भी मनाया गया।
औषधि निरीक्षक नीलेश शर्मा और संदेश मौर्य ने सभी फार्मासिस्टों को अपडेट रहने की सलाह देते हुए एडीआर, साइड इफेक्ट, डोज, प्रयोग, इंटरेक्शन की जानकारी दी। अर्बन आरोग्य मंदिर में फार्मेसिस्ट की नियुक्ति, रोजगार का सृजन सहित 14 सूत्रीय मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
पुरानी बीमारियों के प्रबंधन में मदद करते हैं फार्मासिस्ट- सुनील यादव
![]()
फेडरेशन की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि फार्मासिस्ट दवाओं के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। पुरानी बीमारियों के प्रबंधन में मदद करते हैं और रोगियों को निर्धारित उपचार, औषधि लेने का तरीके आदि के पालन के महत्व के बारे में शिक्षित भी करते हैं। कम्युनिटी फार्मेसिस्ट, हॉस्पिटल फार्मेसिस्ट जहां मरीजों के उपचार में प्रमुख भूमिका निभाते हैं वहीं क्लिनिकल फार्मेसिस्ट फार्माकोविजिलेंस, दवाओं के प्रभाव दुष्प्रभाव एडीआर आदि पर कार्य करते हैं।
फार्मेसिस्ट की योग्यता के अनुसार उनके अधिकारों के सशक्तिकरण की जरूरत
![]()
सुनील यादव ने कहा कि फार्मेसिस्ट की योग्यता के अनुसार उनके अधिकारों के सशक्तिकरण और जनहित में प्रयोग किए जाने की जरूरत है। फार्मेसिस्ट की पहुंच और विशेषज्ञता सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, रोग निवारण अभियानों का समर्थन करने और जेनेरिक दवाओं की सिफारिश के माध्यम से रोगियों के लिए लागत प्रभावी समाधान प्रदान करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 10 फार्मासिस्टों ने रक्तदान किया।
Related Posts