नई दिल्ली, रिपोर्टर।
नीट यूजी 2024 की परीक्षा में पेपर लीक और अनियमितता को लेकर अभ्यर्थियों में उबाल है।इसी बीच युवाओं के मुद्दों को उठाने वाले ‘युवा हल्ला बोल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम मिश्र ने नीट मामले में प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल भी उठाए हैं।
अनुपम ने X पर लिखा, “#NEET_परीक्षा को लेकर जब भारी आक्रोश है और देशभर में सरकार पर सवाल उठ रहे हैं तो प्रधानमंत्री की जुबान से नीट का ‘न’ भी नही निकलेगा। लेकिन दो महीने बाद यही साहब सरकारी खर्च पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ का नाटक करेंगे। मोदी जी अपने मन की बात जारी रखेंगे, लेकिन ढंग की बात कभी नही करेंगे।
नीट का 4 जून को रिजल्ट आने के बाद से धांधली का आरोप लगाकर देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में सैंकड़ों याचिकाएं दायर की गई हैं। अब यूजीसी नेट का एग्जाम निरस्त होने के बाद एक बार फिर ये सवाल उठ रहे हैं कि NEET का क्या होगा?