PM Modi ने अब तक 1 करोड़ महिलाओं को बनाया लखपति दीदी: प्रवीन खंडेलवाल
प्रवीन खंडेलवाल के समर्थन में कैलाश विजयवर्गीय ने एक विशाल महिला सम्मेलन में लिया हिस्सा
नई दिल्ली
चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को वज़ीरपुर के राजवाड़ा बैंक्वेट हॉल में एक भव्य महिला सम्मेलन में हिस्सा लिया। यहां हर क्षेत्र से बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कैलाश ने कहा” पूरी दुनिया मे भारत केवल एक मात्र ऐसा देश है जहाँ महिलाओ को देवी का दर्जा दिया जाता है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की 1 करोड़ महिलाएं आज लखपति दीदी बन गई है और चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है, इसके साथ ही देश भर में उन्होंने 4 करोड़ गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को घर दिए है जिसमे से 3 करोड़ मकान महिलाओं के नाम आवंटित हुए है,
पीएम मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण में मिला बढ़वा
इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी महिलाओं के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए कितनी गम्भीर है, पर दूसरी तरफ दिल्ली के मुखिया के घर उन्ही की पार्टी की एक वरिष्ठ नेता के साथ हुई बदसलूकी ये साफ जाहिर करती है कि महिला उनके घर पर ही सुरक्षित नही है अब फैसला आपको करना है और अबकी बार 400 पार करना है”। खंडेलवाल ने भी आई महिलाओं को धन्यवाद किया और राजनीति से लेकर हर क्षेत्र में महिलाओं के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि “पीएम मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के लिए बनाई गई तमाम योजनाओं ने महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ा है और आप सब की इतनी बड़ी संख्या में यहां उपस्थित इस बात को जाहिर करती हैं तीसरी बार फिर से भरी बहुमत से बीजेपी की सरकार बन रही है”।इसके पश्चात उन्होंने सदर बाजार से एक विशाल रैली निकाली जो आज़ाद मार्किट , बहादुरगढ़ रोड, और गुलाबी बाग से होते हुए प्रताप नगर लाल बत्ती पर सम्पन्न हुई। जिसमे भारी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया और हर गली मोहल्ले में उनका फूलों से जोरदार स्वागत किया गया।