पीएम मोदी का मूल मंत्र सेवा सुशासन और जन कल्याण है: पूर्व महापौर

सेवा पखवाड़े के तहत विशाल रक्तदान शिविर को किया संबोधित

0 192
नई दिल्ली, संवाददाता।
पूर्व महापौर जयप्रकाश ने कहा है कि बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मूल मंत्र सेवा सुशासन और जन कल्याण है। जिसके तहत उनकी सरकार में अनेक जल कन्या कार्य योजनाएं दी गई हैं। वह सेवा पखवाड़े के तहत विशाल रक्तदान शिविर को संबोधित कर रहे थे।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन भी शामिल हुए। इस अवसर पर शाहनवाज हुसैन ने सभी आयोजकों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि क्लॉथ मार्केट के अध्यक्ष गोपाल गर्ग पिछले 20 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं। सेवा पखवाड़े के तहत 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती तक बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
पूर्व महापौर जयप्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मूल मंत्र सेवा सुशासन और जन कल्याण है जिसके तहत उनकी सरकार में अनेक जल कन्या कार्य योजनाएं दी गई है। गरीबों को राशन, जनधन खाते, किसानों को पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज, गरीबों को बीमा सुरक्षा और श्रमिक को न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी जैसे अनेक उदाहरण हैं।
जयप्रकाश ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें गरीब बस्तियों में पुस्तक बांटना और अस्पतालों में फल वितरण तथा गरीबों को वस्त्र उपलब्ध कराना, उनको दवाइयां उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत आने वाली सारी सुविधाओं के कैंप लगाकर उनको सुविधाओं का दिलवाया।
कार्यक्रम में मदन अग्रवाल, अशोक शर्मा, रोहित शर्मा, विपिन रूखड़, नितिन शर्मा, आशा वर्मा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.