PM ने कहा, पूर्ण बहुमत की सरकार से मिला महिलाओं को आरक्षण
बिल पास होने के बाद पार्टी मुख्यालय पहुंचे पीएम, किया महिलाओं को संबोधित
सालों बाद महिलाओं को उनका अधिकार पूर्ण बहुमत की सरकार से ही मिल पाया है। यह कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। लोकसभा और राज्य सभा से ‘नारी शक्ति वंदन’ महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। यहां महिला सांसदों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश में पूर्ण बहुमत की सरकार आई उसके बाद ही इतना बड़ा काम पूरा हो सका। हमारी सरकार ने महिला आरक्षण के सामने किसी के स्वार्थ को दीवार नहीं बनने दिया। इससे पहले जब भी ये बिल संसद के सामने आया तो सिर्फ लीपापोती ही की गई। कभी ठोस प्रयास नहीं किए गए।