देशभर में PNB की शाखाएं इस रविवार को भी खुलेंगी, आइए जानें बैंक ने क्यों लिया यह निर्णय?
तत्काल वितरण के लिए PNB ने यह स्टेटमेंट किया जारी
नई दिल्ली/लखनऊ
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) की देश भर की सारी शाखाएं इस रविवार को भी खुलेंगी।
PNB की ओर से घोषणा की गयी है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित शाखाएं 31 मार्च को लेनदेन के लिए खुली रहेंगी ताकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में ही प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का लेखांकन किया जा सके। तत्काल वितरण के लिए PNB ने यह स्टेटमेंट जारी किया है।