PNB के ग्राहक 31 अगस्त तक अपडेट करा लें KYC,नहीं तो बन्द होंगे खाते!

KYC अपडेट नहीं कराने वाले ग्राहकों के पते पर भेजी गई दो नोटिस,पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा SMS

0 271

लखनऊ। पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को 31 अगस्त, 2023 से पहले KYC अपडेट करने की अपील की है। इसके बाद KYC अपडेट नहीं कराने वाले ग्राहकों के खाते के परिचालन पर रोक लग सकती है।
बैंक की ओर से KYC अपडेट करने को कहा गया है। जिनके खातों में KYC अपडेट होना बाकी है, उनके खाते में दर्ज पते पर दो नोटिस और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS से सूचना भेजी गई है।
इसके अलावा, यह सूचना PNB के सोशल मीडिया हैंडल के साथ-साथ समाचार पत्र में भी प्रकाशित किया गया है। अखबार की अधिसूचना में कहा गया है कि “RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी ग्राहकों के लिए KYC अद्यतनीकरण (अपडेशन) अनिवार्य है। यदि आपका खाता 31.03.2023 तक KYC अद्यतन के लिए देय हो गया है तो आपसे अनुरोध है कि आप अपना KYC 31 अगस्त से पहले पीएनबी वन/आईबीएस/पंजीकृत ई-मेल/डाक या किसी भी शाखा में व्यक्तिगत रूप से जाकर अपडेट करवा लें। ऐसा न करने से आपके खाते के परिचालन पर रोक लग सकती है”।
KYC अनुपालन कार्रवाई की प्रक्रिया के अंतर्गत, PNB ने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बैंक खाते के सुचारू रूप से संचालन के लिए पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, नवीनतम फोटो, पैन, आय प्रमाण, मोबाइल नंबर (यदि उपलब्ध नहीं है) या कोई अन्य KYC जानकारी पीएनबी वन/आईबीएस/पंजीकृत ई-मेल/डाक के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से किसी भी पीएनबी शाखा में जाकर अद्यतन (अपडेट) करवाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.