PNB ने NRI के लिए लॉन्च किया ग्राहक सेवा केन्द्र, बैंकिंग सेवाओं को भी बढ़ाने पर जोर

नई दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित बैंक कार्यालय में इसका अनावरण

0 19

Indinewsline, Delhi/Lucknow:
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भारतीय मूल के विदेशी ग्राहकों (NRI) के लिए नई वित्तीय सेवाओं का एक व्यापक सेट लॉन्च किया है। नई दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित बैंक कार्यालय में इसका अनावरण किया गया।

23 नवंबर को अपने 24*7 NRI ग्राहक सेवा केंद्र के साथ-साथ बैंकिंग सुविधा को बढ़ाने और अपने अनिवासी भारतीय ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए इसे लॉन्च किया है।

बैंक के इन शीर्ष अफसरों ने किया अनावरण

कार्यालय में वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के सचिव एम. नागराजू, संयुक्त सचिव पंकज शर्मा, पीएनबी के MD एवं CEO अतुल कुमार गोयल, तथा कार्यकारी निदेशक कल्याण कुमार, बिनोद कुमार, एम. परमशिवम और बिभु प्रसाद महापात्रा की उपस्थिति में इसका अनावरण किया गया।

सात देशों में NRI ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधाएं!
सात देशों में NRI ग्राहकों के लिए PNB ने विस्तारित टोल-फ्री नंबर, डोरस्टेप डॉक्यूमेंट पिकअप सुविधा, NRI ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग, एफसी एनआर -(बी) फॉरवर्ड लिंक्ड प्रीमियम डिपॉजिट स्कीम, 50 विशेष NRI सेवा शाखाएँ, NRI नेविगेटर -एफ ए क्यू के साथ एक व्यापक गाइड और NRI ग्राहकों की सुविधा के लिए नई वेबसाइट जैसी सेवाएं शुरू की हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.