अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि धार्मिक आधार पर पाकिस्तान बनने के बाद भारत में मुस्लिम तुश्टिकरण नीति ने भारत के मौजूदा समय को 1947 से ज्यादा बदतर स्थिति की कगार पर पहुंचा दिया है। श्री त्रिवेदी ने समय रहते केन्द्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता लागू करने और वक्फ कानून को पूरी तरह से खत्म करने की मांग की।
हिन्दुओं की तुलना में हिन्दुओं की आबादी कम
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यदि इस मामले में जल्द से जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो देश को इस्लामिक राष्ट्र की ओर जाने से कोई नहीं रोक सकता। श्री त्रिवेदी ने कहा कि देश में मुस्लिम तुष्टिकरण नीति को जारी रखते हुये आजादी से लेकर अब तक की सरकारों ने देश के नौ राज्य अल्पसंख्यक हो चुके है यानी कि वहां हिन्दुओं की तुलना में हिन्दुओं की आबादी कम हो चुकी है।
हिन्दू समुदायों को एकजुट करने के लिये निरन्तर बैठकें करने की अपील
श्री त्रिवेदी ने कार्यकर्ताओं से आवाह्न करते हुये कहा कि हिन्दू समुदायों को एकजुट करने के लिये निरन्तर बैठकें और धार्मिक आयोजनों को करें। इसके साथ ही आसपास रह रहे अवैध बंगलादेशियों और रोहिंग्या मुसलमानों को भगाने के लिये आन्दोलन चलाकर प्रशासन पर कार्रवाई करने का दबाव बनाये।
कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी का माल्यार्पण कर स्वागत
इससे पहले पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी का नगर अध्यक्ष बाराबंकी अनिल रावत, जिला अध्यक्ष शिवम वर्मा, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामपाल रावत एवं जिला कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
ये सभी रहें मौजूद
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के नेताओं में संजय श्रीवास्तव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा महादेव, अशोक श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य व्रत लाल राष्ट्रीय महामंत्री राजेश राज गुप्ता राष्ट्रीय मंत्री, चंद्रमौली शुक्ल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, प्रकाश श्रीवास्तव प्रदेश विशेष सलाहकार सुनील सिंह प्रदेश प्रचार मंत्री आदि मौजूद थे।