Indinewsline, Lucknow:
उत्तर प्रदेश के परिवहन निगम ने महाकुंभ-2025 मेले में 50 श्रद्धालुओं के लिए बस बुक कराने पर दो यात्रियों को निःशुल्क सफर करने का मौका मिलेगा। विशिष्ट प्रोत्साहन योजना के तहत यह छूट दी जा रही है।
पहले और अंतिम 50 वें टिकट के बीच पांच मिनट का ही हो अंतर
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बुकिंग वाले स्थान से प्रयागराज तक बुक किए गए 50 टिकटों में पांच मिनट का ही समय अंतराल होना चाहिए यानी पहले टिकट और अंतिम (50 वें) टिकट के बीच पांच मिनट का ही अंतर हो।
उन्होंने श्रद्धालुओं से इस योजना का लाभ लेने की अपील भी की है। बसों में श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत होने पर बस ड्राइवर व कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।