राष्ट्रपति से मिले रेलवे के प्रशिक्षु अधिकारी, राष्ट्रपति ने कहा-बदलाव के रूप में करें काम, अर्थव्यवस्था में निभानी है प्रमुख भूमिका

एक बड़ा हिस्सा रेल का करता है इस्तेमाल

0 103

Indinewsline, New Delhi/Lucknow: मुकेश कुमार
लेखा परीक्षा एवं लेखा, रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे प्रबंधन (लेखा) और यातायात के प्रथम बैच के प्रशिक्षु अधिकारी सोमवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे और वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

एक बड़ा हिस्सा रेल का करता है इस्तेमाल
इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि देश का एक बड़ा हिस्सा हर दिन रेल का इस्तेमाल करता है। रेलवे सेवा अधिकारियों के रूप में, उन्हें हमारी गतिशीलता को बढ़ाने और इस तरह हमारी अर्थव्यवस्था के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभानी है।

रेलवे सेवाएं लोगों के दैनिक जीवन की गुणवत्ता निर्धारित करती है
प्रोफेसर(प्रशासन) कृष्णा तिवारी के मुताबिक राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि रेलवे सेवाएं बड़ी संख्या में लोगों के दैनिक जीवन की गुणवत्ता निर्धारित करती हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह ध्यान में रखने की सलाह दी कि वे राष्ट्र के लिए एक बदलाव के वाहक और सेवा प्रदाता के रूप में रेलवे की समग्र प्रभावशीलता के लिए काम कर रहे हैं।

सीईओ ने राष्ट्रपति को पिछले एक दशक में रेल बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं में हुए विकास और अन्य चल रही परियोजनाओं से अवगत कराया
इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार ने राष्ट्रपति को पिछले एक दशक में रेल बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं में हुए विकास और अन्य चल रही परियोजनाओं से अवगत कराया। चार परिवीक्षाधीन अधिकारियों स्वर्णिम भारद्वाज, तस्कीन खान, आकाश डागर और कृतिका मिश्रा ने प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी।

मौके पर यह अफसर व कर्मी आदि रहे मौजूद
इस अवसर पर भारतीय परिवहन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ के अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी, आईआरआईएफएम, सिकंदराबाद की महानिदेशक अपर्णा गर्ग, लखनऊ के जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी के आईजी सह निदेशक बी वेंकटेश्वर राव और शिमला के राष्ट्रीय लेखा परीक्षा एवं लेखा अकादमी के महानिदेशक मनीष कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.