उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने ग्रामीण सफाई कर्मियों की ज्येष्ठता सूची बनाए जाने और पदोन्नति किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही सेवा नियमावली बनाने और ऑनलाइन हाजिरी से मुक्त किए जाने की मांग भी की है।
संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव से मुलाकात कर अपना नौ सूत्री मांगपत्र सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष बसंतलाल व महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मियों को 16 वर्ष हो गए हैं, जिस स्थान पर भर्ती हुए थे उसी स्थान पर आज भी कार्य कर रहे हैं। विभाग में अन्य सभी पदों पर पदोन्नति के अवसर दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों की न तो सेवा नियमावली बनी है न ही कोई ज्येष्ठता सूची बनाई गई।
महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव ने बताया है कि प्रमुख सचिव ने सभी 9 सूत्रीय मांगों में एक- एक पर चर्चा की और जल्द ही संगठन तथा अधिकारियों के साथ एक सामूहिक बैठक करने का आश्वासन दिया है। साथ ही कहा कि जायज मांगों का निराकरण यथाशीघ्र कराया जायेगा।