लखनऊ के निजी अस्पताल में टेक्नीशियन की संदिग्ध मौत, डॉक्टर- कर्मचारी फरार, शव रखकर प्रदर्शन

परिवारीजनों ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर की शिकायत, जांच के आदेश

0 44

Indinewsline, Lucknow:

राजधानी लखनऊ के दुबग्गा इलाके में सोमवार देर रात ब्लू लाइन हॉस्पिटल में कार्यरत OT टेक्नीशियन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के बाद डॉक्टर और अन्य कर्मचारी अस्पताल से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की सूचना परिवारीजनों को दी।

सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

घटना से गुस्साए परिवारीजनों और किसान यूनियन के नेताओं ने मंगलवार दिन में अस्पताल के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। उसके बाद परिवारीजनों ने CMO कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की है। CMO ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

दुबग्गा के ब्लू लाइन हॉस्पिटल में OT टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था देवेंद्र

माल के सरथरा निवासी रामनाथ का बेटा देवेंद्र यादव (25) दुबग्गा के ब्लू लाइन हॉस्पिटल में OT टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। सोमवार देर रात करीब दो बजे संदिग्ध हालात में देवेंद्र की मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव छोड़कर अस्पताल के डॉक्टर व अन्य कर्मचारी फरार हो गए। अस्पताल में पहुंची पुलिस ने देवेंद्र का शव देखा। फिर तुरंत ही पुलिस ने परिवारीजनों को देवेंद्र की मौत की जानकारी दी। परिवारीजन ब्लू लाइन अस्पताल पहुंचे। फिर अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

प्रेम प्रसंग में किया था विवाह, शव लेकर अस्पताल के बाहर पहुँचे
मृतक के पिता रामनाथ ने बताया कि बेटे देवेंद्र ने 10 जुलाई को पास के गांव राजा खेड़ा निवासी आशा से प्रेम प्रसंग में विवाह किया था। मंगलवार को दिन में परिवारीजन शव लेकर अस्पताल के बाहर पहुंच गए। सड़क पर शव रखकर भारतीय किसान यूनियन (धरतीपुत्र) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश यादव व अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया। अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे।

दुबग्गा थाने की पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूर्व पार्षद जगलाल यादव के साथ परिवारीजन CMO कार्यालय भी पहुंच गए। अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत की।

CMO ने जांच के दिये आदेश
परिवारीजनों की शिकायत मिली है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ CMO, डॉ. NB सिंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.