निकाय कर्मियों की समस्याओं पर नगर विकास मंत्री ने विभाग के प्रमुख सचिव से मांगा जवाब

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने मंत्री का जताया आभार

0 48

Indinewsline, Lucknow:
उ.प्र.स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने अपने कर्मियों की लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा। साथ ही विभाग के सचिव एवं निदेशक का ध्यानाकर्षण कराते हुए आवश्यक आदेश जारी करने की भी मांग उठाई थी।

नगर विकास मंत्री ने महासंघ की मांगों का तत्काल लिया संज्ञान, 15 दिनों के भीतर मांगी रिपोर्ट
नगर विकास मंत्री ने महासंघ की मांगों का तत्काल संज्ञान लेते हुए विभाग के प्रमुख सचिव को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इस पर महासंघ ने आभार जताया है। साथ ही समय से समाधान कराने के लिए प्रमुख सचिव को पत्र भेजा है।

निकाय कर्मचारियों की समस्य पर कोई निर्णय न लेने से भारी आक्रोश


महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने बताया कि यह भी सुनिश्चित किया गया है कि लम्बे समय से निकाय कर्मचारियों की मौलिक एवं सेवा सम्बन्धी दिक्कतों पर कोई निर्णय न लेने की वजह से उनमें भारी आक्रोश है। जो एक आन्दोलन में बदल सकता है। क्योंकि इन समस्याओं के समाधान न होने से कर्मचारियो को आर्थिक नुकसान व सेवा सम्बधी लाभ भी समय से नही मिल पा रहा।

महासंघ को केवल बैठकों के माध्यम से मिलता रहा है आश्वासन
शशि कुमार मिश्र ने बताया कि महासंघ को कई वर्षो से केवल बैठकों के माध्यम से आश्वासन ही दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में प्रदेश के निकाय कर्मचारियों एवं महासंघ को आन्दोलन के लिए अग्रसर होना स्वाभाविक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.