Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ नगर निगम के सदन में प्रस्ताव पास होने के डेढ़ साल बाद भी यहां तैनात कर्मचारियों को जल व सीवर कर से मुक्ति नहीं मिल सकी है। जबकि निगम से जलकल कर्मियों को हाउसटैक्स से छुटकारा मिल चुका है। अभी तक नगर निगम कर्मचारियों को प्रशासनिक स्तर से जल व सीवर कर से छूट का कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है।
महापौर को पत्र लिखकर कर्मियों को जल व सीवर कर से मुक्त कराने की मांग
उप्र नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह ने महापौर को पत्र लिखकर कर्मियों को जल व सीवर कर से मुक्त कराने की मांग की है। राजेश सिंह ने कहा है कि 12 अगस्त 2023 को नगर निगम की सामान्य बैठक में यहां कार्यरत व सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को जल व सीवर कर से मुक्त करने का प्रस्ताव पास हो चुका है। लेकिन अभी तक प्रशासनिक स्तर से इसके लिए कोई भी आदेश जारी नहीं किए गए हैं।
कर्मचारियों को हाउसटैक्स से तो छुटकारा लेकिन अभी भी देना पड़ रहा है जल व सीवर
संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह महापौर से कर्मियों के जल व सीवर कर से मुक्त करने के आदेश को जारी करने का अनुरोध किया है। राजेश सिंह ने बताया कि कर्मचारियों को हाउसटैक्स से छुटकारा मिल चुका है लेकिन अभी भी जल व सीवर कर देना पड़ता है।
इन्हें भी भेजी गई है पत्र की प्रतिलिपि
संगठन मंत्री मो. रेहान ने बताया कि संघ की तरफ से महापौर को लिखे गए पत्र की प्रतिलिपि नगर आयुक्त के अलावा अपर नगर आयुक्त व प्रभारी अधिकारी (समिति) को भी भेजी गई है।