Jantar Mantar पर किसान की मृत्यु के विरोध में प्रदर्शन

0 84

नई दिल्ली

जंतर मंतर पर किसान की मृत्यु के विरोध समेत अन्य मांगों को लेकर क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों से प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए। थोड़ी देर में ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन का दमन कर रही है। इसलिए किसानों को दिल्ली कुच करने से रोक रही है। दिल्ली में काफी समय से  धारा 144 लागू कर आंदोलन को दबाया जा रहा है।

प्रदर्शनकारी रोहित ने बताया कि सरकार किसानों की मांग को जल्द पूरा करे। पंजाब-हरियाणा सीमा पर 24 साल के किसान शुभकरन सिंह की मौत के जिम्मेदार लोगों पर जल्द से जल्द  कार्रवाई की जाए। साथ ही, प्रदर्शनकारी किसानों को अपनी वास्तविक मांगों पर बात करने के लिए शांतिपूर्वक दिल्ली तक मार्च करने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि वह मृतक किसान के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त करते हैं। सेकड़ों को संख्या में प्रदर्शनकारी हाथों में पोस्टर लेकर जंतर मंतर पहुचें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.