CM आवास के बाहर किराड़ी अपना अधिकार मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन
सन्त कुमार शुक्ला का आरोप है कि कॉन्टेक्टर अरुणेश बसंल एवम एमएलए किराड़ी विधान सभा ऋतुराज झा की मिली भगत के कारण लाखों रुपयों के घोटाले होने की बात भी सामने आई है
नई दिल्ली,
छठ पूजा महापर्व पर दिल्ली सरकार द्वारा दी गई अर्थिक सहायता आम जनता तक नहीं पहुंचने को लेकर 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास के बाहर किराड़ी अपना अधिकार मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सन्त कुमार शुक्ला का कहना है कि दिल्ली सरकार द्वारा हर साल छठ पूजा महापर्व को लेकर हजारों संस्थानों को आर्थिक सहायता देती है। लेकिन, ये सहायत लोगों तक नहीं पहुंचती है। उन्होंने कहा है कि कुछ छठ पूजा संस्थाओं का पिछले साल आयोजन में टेंट, लाइट, साउण्ड, का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। सन्त कुमार शुक्ला का आरोप है कि कॉन्टेक्टर अरुणेश बसंल एवम एमएलए किराड़ी विधान सभा ऋतुराज झा की मिली भगत के कारण लाखों रुपयों के घोटाले होने की बात भी सामने आई है। इस प्रदर्शन हम सभी सैंकड़ों की संख्या मे कल दिनांक 27.10.2023 को 11 बजे मुख्यमंत्री आवास,सिविल लाइंस,नई दिल्ली पर विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन देगें।
बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने हर वार्ड में छठ पूजा की तैयारियों के लिए 40 हजार रूपए देना का फैसला लिया। इस मौके पर दिल्ली मैयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा है कि अप्रोच रोड से छठ घाट तक स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी और हर वार्ड में दो घाट तैयार करने के लिए हेड अकाउंट से फंड दिया जाएगा । दिल्ली में तकरीबन हजारों घटों पर छठ पूजा की जाती है