लखनऊ में पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ, MLC व DM ने बच्चों की पिलाई ‘दो बूंद जिन्दगी की’
पहले दिन 2783 बूथों पर चला अभियान, 5 वर्ष तक के 217260 बच्चों को पिलाई गई दवा
Indinewsline, Lucknow:
MLC मुकेश शर्मा व DM सूर्य पाल गंगवार ने गोलागंज स्थित वीरांगना अवंती बाई महिला अस्पताल (डफरिन) में रविवार को बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान व विटामिन A सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सरकार पोलियो को लेकर बेहद सजग और गंभीर- MLC
इस मौके पर MLC ने कहा कि जहां पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चों को दो बूंद जिन्दगी की दी जाएगी वहीं नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन A की दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो के उन्मूलन के लिए साल 1995 में अभियान शुरू हुआ था और साल 2014 में देश पोलियो मुक्त हो गया है। सरकार इसको लेकर बेहद बेहद सजग और गंभीर है।
सात लाख से अधिक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य
![]()
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के शून्य से पांच साल तक के सात लाख से अधिक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह अपने बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा जरूर पिलायें।
Related Posts