राहुल गांधी के बयान पर लखनऊ में हिन्दू महासभा ‘त्रिदंडी’ का प्रदर्शन, हजरतगंज कोतवाली में तहरीर
कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेंगे कार्यकर्ता- हिन्दू महासभा
लखनऊ, संवाददाता।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कश्मीर में एक जनसभा के दौरान वहां के एलजी को ’राजा’ बताने और वहां की संपत्ति छीनकर ’बाहरियों’ को देने के बयान को असंवैधानिक बताते हुये अखिल भारत हिन्दू महासभा ने शुक्रवार को हजरतगंज कोतवाली में प्रदर्शन किया। साथ ही तहरीर देकर राहुल गांधी पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
इस दौरान अखिल भारत हिन्दू महासभा ‘त्रिदंडी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
इससे पहले दोपहर बाद कोतवाली के बाहर जुटे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और हिन्दू महासभा ‘त्रिदंडी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के नेतृत्व में राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई गई।
राहुल गांधी का बयान पूरी तरह राष्ट्रविरोधी- ऋषि त्रिवेदी
Related Posts