रेलवे लखनऊ मण्डल की दो दिवसीय अंतर्मण्डलीय हॉकी प्रतियोगिता, DRM ने किया उद्घाटन
उत्तर रेलवे के मुख्यालय की टीम, लखनऊ, दिल्ली, अंबाला एवं फिरोजपुर मंडलों सहित कुल पांच टीमें शामिल
Indinewsline, Lucknow: मुकेश कुमार
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित स्टेडियम में बुधवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा दो दिवसीय अंतर्मण्डलीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उदघाट्न मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा ने किया।
20 मार्च तक चलेगी यह प्रतियोगिता
नॉक आउट बेस पर होने वाली यह प्रतियोगिता 20 मार्च तक चलेगी। इसमें उत्तर रेलवे के मुख्यालय की टीम तथा लखनऊ, दिल्ली, अंबाला एवं फिरोजपुर मंडलों सहित कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता का फाइनल 20 को खेला जाएगा। साथ ही विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
डीआरएम ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए किया उत्साहवर्धन
Related Posts