रेलवे लखनऊ मण्डल की दो दिवसीय अंतर्मण्डलीय हॉकी प्रतियोगिता, DRM ने किया उद्घाटन

उत्तर रेलवे के मुख्यालय की टीम, लखनऊ, दिल्ली, अंबाला एवं फिरोजपुर मंडलों सहित कुल पांच टीमें शामिल

0 99

Indinewsline, Lucknow: मुकेश कुमार
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित स्टेडियम में बुधवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा दो दिवसीय अंतर्मण्डलीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उदघाट्न मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा ने किया।

20 मार्च तक चलेगी यह प्रतियोगिता

नॉक आउट बेस पर होने वाली यह प्रतियोगिता 20 मार्च तक चलेगी। इसमें उत्तर रेलवे के मुख्यालय की टीम तथा लखनऊ, दिल्ली, अंबाला एवं फिरोजपुर मंडलों सहित कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता का फाइनल 20 को खेला जाएगा। साथ ही विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

डीआरएम ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए किया उत्साहवर्धन

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि उदघाट्न मैच फिरोजपुर और अंबाला मण्डल जबकि दूसरा लखनऊ एवं दिल्ली मंडलों की टीमों के बीच खेला गया। इस अवसर पर मैच से पूर्व डीआरएम ने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उनका उत्साहवर्धन भी किया।

इस अवसर पर डीआरएम ने खेलों को जीवन का अनिवार्य अंग एवं आपसी सौहार्द्र तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का एक सशक्त माध्यम बताया। सभी टीमों को अपनी शुभकामनाएं दीं तथा खेल भावना के साथ खेलने की अपेक्षा की।

मौके पर यह भी रहे मौजूद

इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी सह वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (सी.एंड डब्ल्यू.), देवेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.