पुलिस आयुक्त के आदेश का सेवानिवृत अराजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन ने किया स्वागत

पुलिस के इतिहास में संजय अरोड़ा का यह आदेश इतिहास में दर्ज होगा

0 131

नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा का जी-20 सम्मेलन में भाग लेने वाले पुलिस अधिकारियों को बारी-बारी से 48 घंटे का आराम करने के निर्देश का दिल्ली पुलिस सेवानिवृत अधिकारी एसोसिएशन ने स्वागत किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष छिददा सिंह रावत और महासचिव भागीरथ डाबला ने कहा है कि पुलिस के इतिहास में संजय अरोड़ा का यह आदेश इतिहास में दर्ज होगा, इससे पहले भी दिल्ली में कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम हुए लेकिन पुलिस वालों के लिए इस तरह के आदेश किसी ने जारी नहीं किया।

हालांकि लगे हाथ छिददा सिंह रावत ने आयुक्त से यह भी निवेदन किया कि हम दिल्ली पुलिस अराजपत्रित ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा दिल्ली में इस अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन में भूमण्डल से आए विशिष्ट राष्ट्र अध्यक्षों की आपके अनुशासित संचालन में सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ देकर हौसला अफ़ज़ाई तो करते ही हैं लेकिन जिन्होंने दिन रात जान जोखिम में डाल कर समस्त देशवासियों की इज्जत, शान शौकत को अपनी कर्तव्य निष्ठा से अनुशरण किया उसे पारितोषिक अवार्ड्स देकर सम्मानित करने के साथ ही उन सभी दिल्ली पुलिस के अराजपत्रित ऑफिसर्स की पुलिस रूल्स 1970 से एसोसिएशन बनाने की दिशा में और चंडीगढ़ पुलिस के समान नियमानुसार वेतन बढ़ा्ने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही आपके निर्देशानुसार होनी चाहिए।
बता दें कि सोमवार को पुलिस आयुक्त सचिवालय ने सभी उपायुक्तों को यह निर्देश दिया है कि जी-20 सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी पुलिस वालों को बारी -बारी से 48 घंटे आराम करने का निर्देश जारी किया जाए और अपने स्तर से सम्मानित भी किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.