महिलाओं की सुरक्षा में RPF का अभूतपूर्व योगदान, सर्वाधिक महिलाओं की तैनाती, फिर भी कम नहीं हुई चुनौतियां
ट्रेन में यात्रा के दौरान महिलाओं के सामने काफी चुनौतियाँ- कुलदीप तिवारी
Indinewsline, Lucknow: मुकेश कुमार
महिलाओं की सुरक्षा में (RPF) रेल सुरक्षा बल का अभूत पूर्व योगदान रहा है। RPF भारत का एकमात्र अर्द्धसैनिक बल है जिसमें महिला सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है। यह जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दी।
हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है महिला दिवस
श्री तिवारी ने बताया कि हर साल 8 मार्च को महिलाओं के अधिकारों, सशक्तिकरण और समानता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। भारत में यह दिवस लैंगिक असमानताओं और सामाजिक बाधाओं को उजागर करता है, जिनमें वेतन असमानता, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं तक सीमित पहुंच, कार्य स्थल भेद भाव, सार्वजनिक स्थानों पर उत्पीड़न और डिजिटल विभाजन शामिल हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान महिलाओं के सामने काफी चुनौतियाँ हैं।
Related Posts