अफ़सोजनक!सेवानिवृत्त होने वाले अपने ही कर्मचारियों को भूला लखनऊ नगर निगम,नहीं मिला सम्मान

बिना स्मृति चिन्ह के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विदाई समारोह पड़ा फीका

0 235

लखनऊ। नगर निगम से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का विदाई समारोह इस बार फीका रहा। जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए 13 कर्मचारियों को नगर निगम द्वारा दिए जाने वाला स्मृति चिन्ह नहीं दिया गया।


अपर नगर आयुक्त डॉ.अरविन्द राव एवं प्रभारी अधिकारी अधिष्ठान नन्द किशोर, जोन छह के जोनल अधिकारी सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों व कर्मचारियों की उपस्थिति में विदाई समारोह सम्पन्न हुआ।


नगर निगम जलकल कर्मचारी संघ अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने बताया कि मा.महापौर जी सहित नगर आयुक्त जी व सम्बंधित अधिकारियों को विदाई एवं सम्मान समारोह में किसी भी हिला हवाली नहीं करने का अनुरोध किया जा चुका है। क्योंकि यह कर्मचारी अपने जीवन काल स्वर्णिम समय नगर निगम की सेवा में लेकर सेवानिवृत्त हो रहें हैं। उन्हें इस अवसर पर सम्मान न मिल सके, यह कतई न नगर निगम के हित में और न ही सेवा निवृत्त कर्मचारियों के लिए है।

श्री मिश्र ने कहा कि सेवानिवृत्त के अवसर पर नगर निगम द्वारा दिए जाने वाला स्मृति चिन्ह नहीं मिल सका। वहीं नगर निगम में वर्तमान समय में नगर आयुक्त जी सहित पांच अपर नगर आयुक्त हैं, परन्तु हर बार इस तरह के अवसर पर अक्सर बुला कर कार्यक्रम सम्पन्न कराना पड़ता है जो बहुत ही कष्ट दायक है।


संगठन का नगर निगम प्रशासन से पुनः अनुरोध है कि कर्मचारियों की समस्याओं व विदाई सम्मान समारोह आदि के प्रति सकारात्मक व उचित ध्यान देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का कष्ट करें, ताकि कर्मचारियों की समस्याओं व उनके इस प्रकार के आयोजन में अनावश्यक विपरीत प्रभाव न पड़ सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.