Stalin’s के बयान के खिलाफ प्रदर्शन करेगी सनातन धर्म रक्षा मंच

तमिलनाडु भवन पर एकजुट होंगे कार्यकर्ता, करेंगे विरोध प्रदर्शन

0 246

नई दिल्ली
सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सोमवार को सनातन धर्म रक्षा मंच विरोध प्रदर्शन करेगी। साथ ही मंत्री का पुतला भी फूंकेगी।
इस बारे में राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्मवाहिनी के दिल्ली प्रदेश महासचिव डॉ सुनील कौशिक ने कहा कि कोई भी सनातन धर्म के खिलाफ कुछ भी बोलेगा और हम चुप रहेंगे। ऐसा नहीं हो सकता। स्टालिन का बयान निंदनीय है और पूरा हिंदू समाज इसका विरोध करता है। सोमवार को पूरा समाज इसका विरोध करते हुए तमिलनाडु भवन पर प्रदर्शन करेगा। साथ ही पुतला दहन किया जाएगा।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर विवादित बयान देने को लेकर तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) को नोटिस जारी किया है। स्टालिन ने अपने बयान में कहा था कि जिस तरह डेंगू-मलेरिया का विरोध करना ही ठीक नहीं रहता बल्कि इसे खत्म करना भी जरूरी होता है। उसी तरह सनातन धर्म का केवल विरोध ही नहीं करना चाहिए बल्कि इसे खत्म भी करना चाहिए।

Leave A Reply