नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली घटना में पीड़ित महिला न्याय की मांग को लेकर कल जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगी। इसकी जानकारी शुक्रवार को कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में सेंटर फॉर एसटी और एसटी सपोर्ट एंड रिसर्च के बैनर तले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी गई। इस दौरान संगठन के निदेशक डॉ. पार्थ विस्वास ने कहा कि पीड़ितों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपा है। संदेशखाली की पांच महिला समेत हिंसा की शिकार 11 पीड़ितों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। ज्ञापन में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय की सुरक्षा के लिए हस्तेक्षप की मांग की है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने पूरे मामले को गंभीरता से सुना। ज्ञापन में कहा गया कि वह पश्चिम बंगाल के संदेशखली के हाशिए पर रहने वाले परिवारों की सुरक्षा के लिए आपके तत्काल हस्तक्षेप के लिए प्रार्थना करते हैं।