दिल्ली में चरमराई सफाई व्यवस्था, कुछ करें MCD निगमायुक्त

भाजपा प्रवक्ता ने लिखा पत्र, रखी मांग

0 153
नई दिल्ली
दिल्ली में चरमराई सफाई व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने नए निगमायुक्त अश्वनी कुमार को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासन में दिल्ली में चरमराई सफाई व्यवस्था खराब हो गई है। इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
पत्र में कहा गया है की सारी दिल्ली में सड़कों की साइड एवं सेंट्रल वरज पर कूड़े के ढेर लगें हैं, कॉलोनियों में बैकलेनों की दुर्दशा देखते बनती है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी महापौर एवं पार्षदों और सफाई इंस्पेक्टरों की सांठगांठ के चलते सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने पत्र में कहा है की सफाई की दृष्टि से दिल्ली में 1 अप्रैल 2022 से मध्य फरवरी 2023 का समय जब अश्वनी कुमार दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी थे सबसे सर्वोत्तम समय था। उसी दौरान कुमार के निर्देश पर सभी वरिष्ठ अधिकारी सुबह 8 बजे से सफाई निरिक्षण करते थे और दिल्ली वाले उस समय को याद करते हैं।
कपूर ने निगमायुक्त से मांग की है कि पुन सभी वरिष्ठ अधिकारियों को रोज़ाना सफाई निरिक्षण प्रारम्भ करने का आदेश दें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.