एम्स में सर्वर डाउन , सेकड़ों लोगों की लंबी लाइन
प्रशासन का कहना हैं कि सर्वर डाउन के कुछ देर बाद री स्टोर कर लिया गया। लेकिन, वहीं मरीजों का कहना हैं की सर्वर डाउन होने के कारण मैनुअल पर्ची बनाई जा रही हैं।
नई दिल्ली
दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में गुरूवार सुबह फिर से सर्वर डाउन हुआ । जिसके कारण कई लोगों को पार्ची बनवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एम्स देश का सबसे बेहतरीन इलाज करने वाला हॉस्पिटल माना जाता है और जहां पर रोज हजारों की संख्या में लोग आते है। इसके बावजूद भी प्रशासन लापवाही कर रहा हैं। ये कोई पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार हो चुका है। जिसके कारण मरीजों को फाफीदिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
प्रशासन का कहना हैं कि सर्वर डाउन के कुछ देर बाद री स्टोर कर लिया गया। लेकिन, वहीं मरीजों का कहना हैं की सर्वर डाउन होने के कारण मैनुअल पर्ची बनाई जा रही हैं। इसमें काफी समय लग रहा हैं। बाद में फिर से नंबर डालने के लिए काफी परेशानी होगी। इन चीजों को लेकर प्रशासन को सही से काम करना चाहिए जिससे कि मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।