जुडिशल कमेटी के आदेश के बाद भी नहीं हुई दुकानें डी-सील – राजा इकबाल
राजा इकबाल ने बताया कि आप पार्टी डीएमसी एक्ट के अनुरूप कार्य नहीं करना चाहती
नई दिल्ली
दिल्ली सरकार पर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी जुडिशल कमेची के आदेश के बाद भी दुकानों को डी-सील नहीं किए जाने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने आप पर आरोप लगते हुए कहा कि आप के आदेश के बाद निगम अधिकारियों ने जुडिशल कमेटी के आदेश के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसके कारण दुकानें डी-सील नहीं हो रही है। इकबाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में आप की सरकार है, उसके बाद भी आम आदमी पार्टी व्यापारियों को राहत नहीं दे पा रही है और दोहरे चरित्र को छुपाने के लिए निगम अधिकारियों को पत्र लिख कर ढोंग रच रही हो।
इस दौरान इक़बाल बताया कि आप एक आंदोलन कारी पार्टी है, यह लोग डीएमसी एक्ट के अनुरूप कार्य नहीं करना चाहते हैं जिसके कारण सभी विकास के कार्य ठप्प पड़े हुए हैं और कोई नया कार्य नहीं हो पा रहा है। जिसका खामियाजा दिल्ली के नागरिकों को उठाना पड़ रहा है। एक तरफ़ आम आदमी पार्टी की मेयर दिखावा करने के लिए निगम अधिकारियों को जुडिशल कमेटी के आदेश के अनुरूप दुकानों को डी-सील करने के लिए चिट्ठी लिखती हैं और दूसरी ओर निगम अधिकारी जुडिशल कमेटी के आदेशों के ख़िलाफ़ कोर्ट में याचिका डालते हैं यह साफ़ दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी नागरिकों से झूठ बोल रही है।