दिल्ली में कोरोना से छह मरीजों ने तोड़ा दम, जाने क्या रहा संक्रमण दर

कोरोना के ए​क्टिव केस घटकर 4995 रह गए

0 62
नई दिल्ली
दिल्ली में मंगलवार को भी कोरोना से 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया। हालांकि संक्रमण दर में गिरावट दर्ज हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना के 1095 नए मामले सामने आए। जबकि 1106 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर छुट्टी दी गई।
दिल्ली में कोविड-19 की जांच के लिए सोमवार को 4815 जांच हुई जिसमें 22.74 % लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली में अभी संक्रमण दर में आई गिरावट के बाद कोरोना के ए​क्टिव केस घटकर 4995 रह गए हैं। इनमें से 3596 मरीज आइसोलेशन में और 303 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती में से 14 मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती हैं, जबकि 120 मरीज आईसीयू पर भर्ती हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.