दिल्ली में झुग्गी बस्ती विस्तारक अभियान:’केजरीवाल सरकार के विधायक मस्त झुग्गी झोपड़ी वासी त्रस्त’-पूर्व महापौर

झुग्गियों के अंदर गरीब आदमी रोज पीने का पानी खरीदने को मजबूर है।

0 189
नई दिल्ली, इंडीन्यूज लाइन।
दिल्ली में झुग्गी बस्ती विस्तारक अभियान चला। इसके तहत सदर विधानसभा के किशनगंज मंडल की दया बस्ती की झुग्गी बस्ती में क्षेत्रीय विधायक सोमदत्त और केजरीवाल सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली गई। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार और विधायक सोमदत्त के खिलाफ नारेबाजी भी की।
11 वर्षों में केजरीवाल सरकार ने झुग्गी वासियों के लिए कुछ नहीं किया
पूर्व महापौर जयप्रकाश ने बताया कि अरविंद केजरीवाल की सरकार जो दिल्ली में यह कह कर आई थी हम झुग्गी झोपड़ियों के जनजीवन में सुधार लाएंगे, लेकिन बड़े दुख की बात है पिछले 11 वर्षों में केजरीवाल सरकार ने झुग्गी वासियों के लिए कुछ नहीं किया। पूर्व महापौर ने कहा कि झुग्गियों के अंदर गरीब आदमी रोज पीने का पानी खरीदने को मजबूर है।
झुग्गियों में जल्द से जल्द पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने की मांग
पूर्व महापौर ने दिल्ली सरकार से झुग्गियों में जल्द से जल्द पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने की मांग की। जयप्रकाश ने बताया कि झुग्गियों के अंदर गरीब आदमी रोज पीने का पानी ₹100 का खरीदता है जोकि एक महीने में तीन हजार का और 1 साल में 36 हजार रूपए का पानी गरीब आदमी को खरीदना पड़ता है। अगर उसको 5 साल से जोड़ें तो ₹2 लाख रुपए से ज्यादा पीने के पानी के लिए खर्च करने पड़ते हैं।
दिल्ली में बिजली के बिल बढ़कर आ रहे
इसी प्रकार से झुग्गियों में बिजली के बिलों की स्थिति भी खराब है। दिल्ली में बिजली के बिल बढ़कर आ रहे हैं। एक गरीब आदमी को महीने का 2500 से 8000 रुपये तक का बिजली का बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। जबकि, अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कहा था कि बिजली हाफ होगी उसके उस नारे में भी अब कोई दम नहीं है।
सीवरों के अंदर पानी भरा, क्षेत्र के विधायक सोमनाथ और निगम पार्षद पूजा मान सिंह गायब
पूर्व महापौर ने कहा कि झुग्गीवसी परेशान है क्योंकि जब से अरविंद केजरीवाल एमसीडी में आए तब से सफाई नहीं हो रही है। कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, सीवरों के अंदर पानी भरा हुआ है लेकिन क्षेत्र के विधायक सोमनाथ और निगम पार्षद पूजा मान सिंह गायब हैं। क्षेत्र में लोग कह रहे हैं गुमशुदा की तलाश है। पिछले 2 महीने से लगातार झुग्गी विस्तार योजना के तहत झुग्गियों में लोगों को जोड़ने के लिए एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगतार भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है। पूर्व महापौर ने बताया कि दया बस्ती के अंदर हमने लोगों को विश्वास दिलाया है कि भाजपा सरकार में आएगी तो गरीबों की पेंशन बनेगी, सबके राशन कार्ड बनाए जाएंगे ताकि सभी को प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का लाभ मिल सके।
भारतीय जनता पार्टी हर गरीब तक योजनाओं को लाभ पहुंचा कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री जी की जन कल्याणकारी आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जिनका लाभ झोगीवासी नहीं उठा पा रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी हर गरीब तक इन योजनाओं को लाभ पहुंचा कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जयप्रकाश ने बताया प्रदर्शन के दौरान महिलाएं और युवाओं ने सदर बाजार से अरविंद केजरीवाल सरकार और उसके विधायकों को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। जयप्रकाश ने कहा कि हम यह आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक हम इन निकम्मे भ्रष्टाचारी लोगों को उखाड़ नहीं फेंकेंगे।
ये भी रहें शामिल
कार्यक्रम में वहां के मंडल अध्यक्ष संजय गहलोत, चरण सेठी, अलाउद्दीन मंसूरी, चंद्र शर्मा, नितेश राजपूत, बिशम्बर वशिष्ठ, अतुल जैन, हरदीप सिंह लकी, कमल सिंह, विल्सन सैनी, अनुज शर्मा, जतिन भारद्वाज, जवाहर, गौरव प्रियांशु, निखिल राठोर और अंशुल सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.