देखभाल, खेलकूद से छोटे बच्चे स्कूल भी जाने लगते हैं-योगेश रघुवंशी

लखनऊ के आइडियल डे केयर की पहली वर्षगांठ पर कार्यक्रम

0 202

लखनऊ। देखभाल, खेलकूद से धीरे-धीरे छोटे बच्चों को घर से दूर कई घंटे रहने की आदत हो जाती है, जिससे वो आसानी से स्कूल भी जाने लगते हैं। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने न्यू हैदराबाद स्थित आइडियल डे केयर सेंटर की पहली वर्षगांठ पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में दी। इससे पूर्व श्री रघुवंशी ने आयोजित कार्यक्रम का केक काटकर शुभारंभ किया।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ने कहा कि सेंटर का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। हम उम्र के साथियों के संग रहकर बच्चों का शारीरिक, मानसिक और संवेगात्मक विकास होता है। उनमें शेयरिंग और केयरिंग की भावना उत्पन्न होती है।


संस्थापक और प्रधानाध्यापिका शिवा मल्होत्रा ने बताया कि इस सेंटर में डेढ़ से चार साल तक की आयु के बच्चे आते हैं। उनके लिए डे केयर की सुविधा भी है। पिछले साल आज ही के दिन इस विद्यालय की शुरुआत की गई थी।
मैनेजर साइमा किदवई के मुताबिक इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पास की बस्ती के बच्चों को खाने-पीने और पढ़ाई संबंधी सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर शिक्षिकाएं, स्टाफ, अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.